इसरो करेगा फरवरी में एक साथ 103 उपग्रह लॉन्च

0
भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो फरवरी में 103 उपग्रह लांच करने की तैयारी में है। इसमें तक़रीबन 100 विदेशी उपग्रह शामिल होंगे। इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के निदेशक सोमनाथ ने कहा कि पहले उनकी उनकी योजना 83 उपग्रहों को लांच करने की थी। लांच की तारीख जनवरी के आखरी हफ्ते में राखी गई थी लेकिन 20 और विदेशी उपग्रहों के जुड़ जाने के कारण तारीख को आगे बढाकर फरवरी के पहले हफ्ते में किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘ये 100 सूक्ष्म-लघु उपग्रह होंगे, जिनका प्रक्षेपण पीएसएलवी-37 के इस्तेमाल से किया जाएगा। पेलोड का वजन 1350 किलोग्राम होगा, जिसमें 500-600 किलोग्राम उपग्रहों का वजन होगा।’ पिछले साल इसरो ने एक साथ 22 उपग्रहों को लांच कर सबको स्तब्ध कर दिया था। इस बार उपग्रहों की संख्या पांच गुना ज्यादा होगी।
इस लांच में शामिल सभी देशो की जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि इसमें अमेरिका और जर्मनी के उपग्रहों की संख्या काफी ज्यादा है।
Previous articleRBI may have received Rs 15 lakh crore deposits of old notes
Next articleArun Jaitley passes buck to RBI on removal of withdrawal restrictions