जम्मू कश्मीर में पुलिस ने घाटी के हंदवाड़ा से जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी आशिक़ अहमद को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारुद भी बरामद किया है।
Photo courtesy: jansattaपुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आशिक़ अहमद उर्फ़ अबू हैदर पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में जिले के हंदवाड़ा की सब्ज़ी मंडी से गिरफ्तार किया गया।
अहमद से एक AK-47 राइफल, तीन मैगज़ीन, एक चीनी पिस्टल, तीन हैण्ड ग्रेनेड और एक नक्शा भी बरामद किया गया है। पुलिस अहमद से पूछताछ कर रही है।
J&K: Police & 21RR apprehended an LeT terrorist, Ashiq Ahmed, in Handwara; Huge cache of arms and ammunition recovered. pic.twitter.com/AAHXHv2XQ0
— ANI (@ANI) January 4, 2017
घाटी में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही हालात सामान्य नहीं है।
कल ही, सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हरितार तरज़ू इलाके में लश्कर के एक आतंकी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
बीते रविवार ही, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के सिपाही अब्दुल करीम शेख शहीद हो गए थे।