अबू आजमी ने 31 दिसंबर को बेंगलुरु के एमजी रोड पर लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ की घटना पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया है जिसके अनुसार छेड़छाड़ की वजह लड़कियों के तंग और छोटे कपड़े हैं। इसके बाद अबू आजमी को चौतरफा निंदा का दौर शुरू हो गया। इसमें आयशा टाकिया, DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, वरुण धवन, वृंदा अडिग, विजया राहतकर आदि ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की।
मशहूर फिल्मी अभिनेत्री आयशा टाकिया के ससुर तथा महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अबू आजमी ने 31 दिसंबर को बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि आज मॉडर्न जमाने में जितनी औरत नंगी नजर आती है उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है।
अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति साथ नहीं है तो ये ठीक नहीं है। जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। शक्कर गिरेगी तो चींटी जरूर आएगी। इससे बहुत लोग मुझसे नाराज होंगे, लेकिन चलेगा क्योंकि यह सच्चाई है।
Agar meri behen-beti suraj dubne ke baad gair mard ke sath 31 Dec manaye aur uska bhai/pati uske sath nahi hai ye theek nahi hai: Abu Azmi pic.twitter.com/gJVFlv1w89
— ANI (@ANI) January 3, 2017
इस बयान की चारों ओर कड़ी निंदा हुई थी। उनकी बहू आयशा टाकिया तक ने उनके इस बयान की आलोचना की थी। आयशा ने ट्विटर पर लिखा था कि वह और उनके पति फरहान, अबू आजमी के बयान को लेकर बेहद शर्मिंदा हैं।
if wot im reading about my father in laws statements r true then me and Farhan are deeply embarrassed n ashamed…
— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) April 11, 2014
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी उनके लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। स्वाति ने लिखा, ‘अबु आजमी ने कहा कि रेप को रोकने के लिए लड़कियों को सऊदी की तरह अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए। मैं कहना चाहूंगी कि भारत को सऊदी बनाने की जगह अबु को ही सऊदी चले जाना चाहिए।’
Abu Azmi says to avoid rape, women shudn't go out alone like in Saudi. Instead of making India Saudi, better Abu goes off 2 Saudi. No loss.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2017
11 महीने की बच्ची का रेप उसके कपड़ों की वजह से हुआ? सस्ती पब्लिसिटी के बजाय जी परमेश्वर अबू आज़मी बताएं महिला अपराध रोकने के लिए क्या किया?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 3, 2017
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ‘हमने कर्नाटक के गृहमंत्री और अबू आजमी को समन भेजा है।‘
We have sent summons to both of them (Karnataka HM & Abu Azmi) over their statements: Lalitha Kumaramangalam NCW Chief pic.twitter.com/4Qb5YWplwl
— ANI (@ANI) January 3, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अधिकार कार्यकर्ता वृंदा अडिग ने कहा कि महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहरा देना काफी संकीर्ण सोच को दर्शाता है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र महिला आयोग से अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर चेयरमैन विजया राहतकर ने कहा कि हम इस मामले में कानून को देखेंगे। हम देखेंगे कि उन्होंने क्या कहा है उसी के बाद आगे के कदम के बारे में फैसला ले सकते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म ‘पिंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं।
I wish we had invited him for a special screening of #Pink or let me buy a ticket for him to see! https://t.co/vVQJOgk0YW
— taapsee pannu (@taapsee) January 3, 2017
वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुझे गुस्सा आता है। सर क्रिमिनल्स को सजा दें, लड़कियों को नहीं। वो जो चाहे कपड़े पहन सकती हैं, ये उनकी पसंद हैं।
Argggh how this angers me.Sir punish the criminals not the victims. Women can wear what they want it's their choice. https://t.co/HSpRjlRq8A
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 3, 2017