गूगल के सीईओ सुंदर पिचई करेंगे भारतीय लघु उपक्रमों के लिए महत्वपूर्ण पहल की घोषणा

0

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई बुधवार को भारतीय लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा करेंगे।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी देश में अधिक से अधिक कारोबारों को ऑनलाइन लाने के अपने प्रयासों के तहत ये घोषणाएं करने जा रही है।

भाषा की खबर के अनुसार, कार्यक्रम में सुंदर पिचई तथा गूगल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे।

गूगल ने अपने बयान में कहा कि लघु एवं मझोले उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हम देश की अगले चरण की वृद्धि को ताकत दे रहे हैं। हम डिजिटल की ताकत के ज़रिये वृद्धि की क्षमता के दोहन के लिए कारोबारों के साथ भागीदारी कर काफी खुश हैं।

बुधवार के कार्यक्रम के बाद सुंदर पिचई गुरुवार, 5 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर भी जाएंगे।

Previous articleFresh roadblock for GST: State govts demand tax on high sea sales, higher compensation
Next articleमहिलाओं पर विवादित बयान देकर घिर गए अबू आजमी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन