पिता ने की 14 वर्षीय बेटी से बलात्कार की कोशिश, बेटी ने डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

0

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की एक पॉश कॉलोनी में कथित रूप से बलात्कार की कोशिश करने पर 14 साल की एक लड़की ने अपने पिता को पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के बारादरी क्षेत्र की एक कॉलोनी के निवासी सोमपाल (45) की रात उसकी 14 वर्षीय बेटी ने कथित रूप से अपनी इज्जत बचाने के लिए डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Photo courtesy: enadu Photo courtesy: patrika

लड़की का आरोप है कि सोमपाल और वह ही मौजूद थे। उसके पिता ने अकेली पाकर उससे बलात्कार की कोशिश की. बचने की कोशिश में उसने डंडे से अपने पिता पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

भाषा की खबर के अ पिता की हत्या के बाद लड़की ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया कि लड़की पुलिस की हिरासत में है।

साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।  लड़की नाबालिग है इसलिए उसे नारी निकेतन भेज जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के प्रयास में पिता की हत्या की बात स्वीकार की है।

Previous articleSP MLA Azmi blames half clad women for molestation, gets panned
Next articleRBI asks banks to supply 40% of notes to rural areas