‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह और जयाप्रदा भी मौजूद थीं। वहीं, रामगोपाल यादव भी मंगलवार को इस मामले में चुनाव आयोग से मिलने वाले है।
चुनाव आयोग ने मुलायम सिंह यादव को 4.30 मिलने का वक्त दिया था। मुलायम सिंह यादव समय पर अपने साथ शिवपाल यादव, अमर सिंह और जया प्रदा को लेकर पहुंचे। चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव गुट को कल सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया, जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को अंसवैधानिक घोषित कर दिया था।
इससे पूर्व मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि सपा का चुनाव चिन्ह मेरा हस्ताक्षर है। मेरी तबियत बिल्कुल ठीक है मीडिया ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैंने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया। इल्जाम लगा भी तो सुप्रीम कोर्ट ने मुझे बरी किया। उन्होंने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले यह बयान दिया था।