शाहरुख़ ख़ान का ‘ज़ालिम लुक’, रईस के दो नए पोस्टर रिलीज़

0
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख़ खान ने अपनी आने वाली फिल्म रईस का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर रिलीज़ किया है। पोस्टर को रिलीज़ करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “तू शमा है तो याद रखना…. मैं हूँ परवाना”
अगले पोस्टर में उन्होंने ‘ओ शमा’ लिखा। रईस इस साल 25 जनवरी को रिलीज़ होनी है। रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया है जो इससे पहले परज़ानिया और लम्हा के निर्देशन के लिए सराहे जा चुके है।

रईस में शाहरुख़ खान के अलावा मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान नजर आएंगे।

Previous articleLS deputy speaker Thambidurai appeals to Sasikala to become CM
Next articleDeepika Padukone proud to represent India in Hollywood