बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख़ खान ने अपनी आने वाली फिल्म रईस का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर रिलीज़ किया है। पोस्टर को रिलीज़ करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “तू शमा है तो याद रखना…. मैं हूँ परवाना”
अगले पोस्टर में उन्होंने ‘ओ शमा’ लिखा। रईस इस साल 25 जनवरी को रिलीज़ होनी है। रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया है जो इससे पहले परज़ानिया और लम्हा के निर्देशन के लिए सराहे जा चुके है।
O #Zaalima… pic.twitter.com/k2ZYrvV4nR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
Tu shama hai toh yaad rakhna… Main bhi hoon parwana… pic.twitter.com/d0Y002yKyT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
रईस में शाहरुख़ खान के अलावा मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान नजर आएंगे।