शाहरुख ने शेयर किया धनुष की तमिल बायोपिक ‘मरियप्पम’ का पहला लुक

0

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘मरियप्पन’ का पहला लुक सामने आ गया है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, शाहरुख ने इस फिल्म का पोस्टर ट्विटर के जरीए शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह रहा मरियप्पम थान्गावेलु के बायोपिक का पहला लुक। हमारा अपना नेशनल हीरो। आपको शुभकामनाएं ऐश्वर्य धनुष।’

तमिल भाषा में बनी यह फिल्म भारतीय पैरालम्पिक हाई जम्पर मरियप्पम थंगावेलु के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। तमिलनाडु के सलेम जिले के 21 वर्षीय हाई जम्पर के जीवन पर बनी इस फिल्म का नाम ‘मरियप्पम’ है। मरियप्पम ने वर्ष 2016 में रियो डी जनेरियो में आयोजित हुये पैरालम्पिक खेल में भारत का प्रतिनिधत्व किया था और स्वर्ण पदक जीता था।

 

Previous articleHaryana CM honours Phogat sisters, assures jobs to outstanding
Next articleTMC MP takes Union Minister Babul Supriyo’s name in Rose Valley scam