मुसलमान कैब ड्राइवर के साथ दंपति ने की बुरी तरह मारपीट

0

नए साल की सुबह ब्रिटेन के डर्बी इलाके में एक मुसलमान कैब ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया। डेली मेल की खबर के अनुसार,शाहिद इकबाल नाम के इस कैब ड्राइवर को कपल ने 7 पाउंड किराया देने से मना कर दिया था। जिस कारण शाहिद ने उन दोनों को गाड़ी से उतरने के लिए कह दिया। इस बात से महिला और उसके साथी ने शाहिद को बुरी तरह पिटाई कर दी।

महिला ने कथित तौर स्टीयरिंग व्हील पकड़ने की कोशिश की और ‘अपने बच्चों के लिए’ 80 पाउंड की मांग की।

इकबाल ने कहा कि महिला ने उसका हाथ काटने की कोशिश की ताकि में पुलिस को ना बुला पाउं।

राहगीरो द्वारा रिर्काड किया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। इकबाल ने कहा कि लोगों का एक समूह इस वीडियों को ‘मनोरंजन’ के लिए देख रहा है। घटना 1 जनवरी, 2017 की सुबह डर्बी में हुई।

वीडियो में,एक आदमी ड्राइवर को बुरी तरह पीट रहा है। इस घटना की रिपोर्ट लिखने के समय में वीडियो को लगभग 1,000 बार देखा जा चुका था।

महिला इकबाल को जोरदार थप्पड़ मारती है ताकि वो कार से बाहर ना निकल पाए। वो महिला गुस्से से टैक्सी से बाहर निकलती हैं और इकबाल को गाली देना शुरू कर देती है।

ड्राइवर खुद का बचाव करने की कोशिश करता है तो उस महिला का बॉय फ्रेड उसे धमकी देता है। और लात घूंसों से मारता है।

 

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए दस साल से टैक्सी ड्राइवर रहे इकबाल ने कहा कि भीड़ ने बीच बचाल नहीं किया मैंरे पिटने पर सब हंस रहे थे। उनका कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब ड्यूटी पर हमला किया।

Previous articleShoe thrown at Kejriwal by a man from Dadri, Delhi CM calls Modi ‘coward’
Next articleGoa beaches turn into party zones to ring in New Year