शाहिद कपूर ने बेटी मिशा की फोटो सोशल मीडिया पर की जारी

0

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अपनी बेटी मिशा की पहली तस्वीर जारी की है। 35 वर्षीय अभिनेता ने बेटी के तस्वीर में मिशा के नन्हे ऊनी जूतों को दिखाते हुए “मि शू” लिखकर तस्वीर साझा की है. मिशा का जन्म इसी साल 26 अगस्त को हुआ था।

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ लोकप्रिय टीवी शो ‘कॉफ़ी विद करन’ के आने वाले शो में दिखाई देंगे। इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को किया जाएगा। फिल्म हैदर में अपने अभिनय के सराहे गए शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगे।

Previous articleWatch PM Modi’s famous promise on facing punishment after 50 days
Next articleTwitter to live stream Burj Khalifa’s New Year fireworks