शनिवार सुबह अनिल बैजल ने दिल्ली हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी. रोहिणी के मौजूदगी में दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे
आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने वीरवार को केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि 65 वर्षीय जंग ने अपने इस्तीफे की वजह नहीं बताई। पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग ने जुलाई, 2013 में उप राज्यपाल का पदभार संभाला था।
भाषा की खबर के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव के रूप में काम कर चुके और कई अन्य मंत्रालयों में अहम पदों पर रहे बैजल को आप सरकार के साथ कामकाज का कोई उपयुक्त तरीका ढूढना होगा क्योंकि आप सरकार का निवर्तमान उपराज्यपाल नजीब जंग से कटु संबंध रहा है। जंग ने पिछले हफ्ते अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
नियमों के हिसाब से चलने के लिए चर्चित बैजल को कई अहम फैसले करने होंगे जिनमें शुंगलू समिति की रिपोर्ट भी शामिल है। जंग ने पिछले दो सालों में आप सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से जुड़ी फाइलों का परीक्षण करने के लिए यह समिति बनायी थी। समिति ने केजरीवाल सरकार के कुछ फैसलों में अनियमिताओं की ओर कथित इशारा किया था।


















