टीवी के चहेते सितारे और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के एंकर कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म फिरंग के लिए इन दिनों खूब जिम में खूब पसीना बहा रहे है। उनके साथी सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर उनकी मेहनत की तारीफ की। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
This is not funny dude. @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/WL5QFslPUd
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) December 29, 2016
कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूँ’ साल 2015 की बड़ी हिट रही थी। कम बजट वाली इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा ई कमाई की थी। आने वाली फिल्म फिरंग एक पीरियड कॉमेडी बताई जा रही है जिसमे कपिल शर्मा तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता से रोमांस करते नज़र आएंगे।
तमन्ना दक्षिण भारतीय की फिल्मों की बड़ी अभिनेत्री है और बॉलीवुड में ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशकल्स’ जैसी फिल्मों ने नज़र आ चुकी है वहीं इशिता दत्ता ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी के किरदार में नज़र आई थी।इसी बीच कपिल ने भी ट्वीट्टर पर अपनी मेहनत की तस्वीरें जारी की है. आप भी देखिए।
Good morning everybody.. day starts with workout n yoga.. lots of love to all of u :)) pic.twitter.com/6uSgol9I7E
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 19, 2016