नोटबंदी के बावजूद शिरडी के साईं बाबा को मिला 31 करोड़ का दान

0

नोटबंदी के दौर में भी साईबाबा के भक्तों का उन पर प्यार काम नहीं पड़ा है। ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार, शिरडी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को नोटबंदी के बाद से अब तक 31.73 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है।

File Photo

साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिन तांबे ने बताया कि दान में मिले 4.63 करोड़ रुपये पुरानी करंसी के हैं जबकि 3.80 करोड़ रुपये नई करंसी में। पिछले 50 दिनों में संस्थान को 18.96 करोड़ रुपये दानपात्र में, 6.87 करोड़ रुपये क्रेडिट व डेबिट कार्ड से, 3.96 करोड़ बैंक डिमांड ड्राफ्ट से, 1.46 करोड़ रुपये अॉनलाइन डोनेशन से और 35 लाख रुपये मनी अॉर्डर के जरिए मिल चुके हैं।

कैश के अलावा ट्रस्ट को 2.90 किलो के सोने के आभूषण भी दान में मिले हैं। इनकी कीमत 73 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं भक्तों ने बाबा के दरबार में 56 किलो चांदी का भी दान दिया है, जिसकी कुल कीमत 18 लाख है।

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दे दिया था। साथ ही एटीएम से भी पैसे निकालने की सीमा सीमित कर दी थी।

एटीएम से एक दिन में केवल 2500 रुपये ही लोग निकाल पा रहे थे। बैंकों से भी एक हफ्ते में केवल 24000 रुपये ही लोग निकाल सकते थे। साईं बाबा ट्रस्ट दान के ज्यादातर रूपए विकास कार्यों में लगा देता है।

Previous articleChopper deal: HC notice to S P Tyagi on CBI plea against his bail
Next articleSC rejects plea challenging Justice Jagdish Singh Khehar’s elevation as Chief Justice of India