झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी इलाके में कोल इंडिया लिमिटेड के तहत भारत कुकिंग कोल लिमिटेड की एक खदान की छत गिरने से चार मज़दूर घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
साथ ही खदान में चालीस से पचास मज़दूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पटना से रवाना हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों घटना पर नज़र बनाए हुए है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड के मुख्य प्रबंध अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना के वक़्त घटनास्थल पर 7 डम्पर और 3 जमीन खोदने वाली मशीनें तैनात थी जिसमे जमीन को धंसता देख 2 डम्पर तुरंत हटा लिए। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है।
Jharkhand (Lalmatia) mine collapse: 40-50 workers feared trapped under the debris, rescue operations on. NDRF team from Patna on the way. pic.twitter.com/fYyK0XAhmI
— ANI (@ANI) December 30, 2016
3 excavators,7 dumpers were identified at mining site where incident took place, 2 dumpers fled when land subsided: Rajiv Ranjan Mishra
— ANI (@ANI) December 30, 2016