समान नागरिक संहिता भाजपा सरकार के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा- विपक्ष

0

विवादास्पद समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग की प्रश्नावली का जवाब देने वाले अधिकतर विपक्षी दलों ने मामले को आयोग को भेजने के कदम को भाजपा सरकार के ‘राजनीतिक एजेंडा’ का हिस्सा बताया और कुछ दलों ने तो उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले इसके समय पर भी सवाल उठाया है।

सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि प्रश्नावली का जवाब देते हुए कांग्रेस, बसपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि वे समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं या नहीं। हालांकि, उन्होंने मामले को विधि आयोग को भेजने के सरकार के फैसले को उसके राजनीतिक हितों को बढ़ाने के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बताया।

Photo courtesy: jansatta

कुछ दलों ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आयोग को मामला भेजने के फैसले के समय पर भी सवाल उठाया है। विधि आयोग को संभवत: सबसे पहले जवाब भेजने वाली बसपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडा को थोपने का आरोप लगाया है। प्रश्नावली का जवाब देने के विधि आयोग के अनुरोध पर बसपा ने कहा कि पार्टी 25 अक्तूबर को लखनऊ में मायावती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को संलग्न कर रही है।

भाषा की खबर के अनुसार, विधि आयोग द्वारा रखे गये 16 प्रश्नों का जवाब देने के बजाय बसपा ने कहा कि यह प्रेस वक्तव्य प्रश्नावली का उत्तर है। बसपा के वक्तव्य में कहा गया था कि भाजपा केंद्र की सत्ता में आने के बाद से जनता पर संघ के एजेंडे को थोपने का प्रयास कर रही है।

समझा जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने समान नागरिक संहिता का विरोध किया है और अपने रुख के समर्थन में कुछ अदालती आदेशों का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि राकांपा ने ‘एक साथ तीन तलाक’ की प्रथा का विरोध किया है लेकिन कुल मिलाकर अलग अलग पर्सनल कानूनों का समर्थन भी किया है।

Previous articleटिकट बंटवारे पर सपा में आर-पार की लड़ाई, अखिलेश यादव ने जारी की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट
Next articleSerena Williams announces engagement on Reddit, with its co-founder