मुझे नहीं पता था इतनी ठण्ड में मेरे कपडे उतरवाए जाएंगे: ऋतिक रोशन

0
मशहूर पत्रिका ‘वोग’ के कवर पेज लिए अभिनेता ऋतिक रोशन और मॉडल लीजा हेडन का फोटोशूट वायरल हो गया है। फोटोशूट पर कमेंट करते हुए स्टाइलिस्ट अनिता श्रॉफ अदजानिया और फोटोग्राफर इर्रिकोस आंद्रेई की खिंचाई भी की।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो को जारी कर उन्होंने कहा कि उन्हें नही पता था इतनी ठण्ड में उनके कपडे उतरवाए जायेंगे। ऋतिक और लीजा दोनों ही फिटनेस के प्रति काफी गंभीर बताए जाते है।

इसी बीच इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

ऋतिक रोशन इसी बीच अपनी आने वाली फिल्म काबिल के प्रोमोशन में भी व्यस्त है।

Previous articleKohli, Ashwin rule on field; Lodha garners eye-balls off it
Next article1993 Mumbai blasts convict Rubina Memon’s furlough plea rejected by Bombay High Court