मशहूर पत्रिका ‘वोग’ के कवर पेज लिए अभिनेता ऋतिक रोशन और मॉडल लीजा हेडन का फोटोशूट वायरल हो गया है। फोटोशूट पर कमेंट करते हुए स्टाइलिस्ट अनिता श्रॉफ अदजानिया और फोटोग्राफर इर्रिकोस आंद्रेई की खिंचाई भी की।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो को जारी कर उन्होंने कहा कि उन्हें नही पता था इतनी ठण्ड में उनके कपडे उतरवाए जायेंगे। ऋतिक और लीजा दोनों ही फिटनेस के प्रति काफी गंभीर बताए जाते है।
Hrithik Roshan's Vogue cover with this Bollywood actress might be the hottest one this year https://t.co/pgsQLh5yia
— MissMalini (@MissMalini) December 27, 2016
इसी बीच इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Hrithik Roshan and Lisa Haydon slay the Vogue cover; reveal exclusive fitness secrets!… https://t.co/yKimR5TzBs
— DugguMagic (@DugguMagic) December 27, 2016
ऋतिक रोशन इसी बीच अपनी आने वाली फिल्म काबिल के प्रोमोशन में भी व्यस्त है।