कुर्ला से अंबरनाथ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन गुरुवार सुबह पटरियों से उतर गई। यह हादसा कल्याण और विथलवाडी के बीच हुआ। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, यह हादसा सवेरे 5 बजकर 53 मिनट पर करजात बाउंड लाइन पर हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी. सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं।
5 coaches of Kurla-Ambarnth local derail betwn Kalyan-Vithalwadi at 0553 hrs. No injury to passengers. services on Kalyan-Karjat suspended.
— Central Railway (@Central_Railway) December 29, 2016
रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी मौजूद हैं। कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के पीछे प्राथमिक तौर पर रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर को मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि हादसे का शिकार हुई ट्रेन से ठीक नौ मिनट पहले दूसरी ट्रेन इसी ट्रैक से गुजरी थी। आकड़े भी रेलवे सुरक्षा की दिन ब दिन बदतर होती स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।
Mumbai: 5 coaches of Kurla-Ambernath local derailed; No injuries reported; Services on Kalyan-Karjat suspended; Restoration work underway. pic.twitter.com/eyrh8R574b
— ANI (@ANI) December 29, 2016