कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोजी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह एक यज्ञ कर रहे हैं। 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी की बलि चढ़ती है।’
कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,’कांग्रेस आपकी सुनती है, आपके लिए काम करती है। कांग्रेस यह विचार है कि यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा। हालांकि पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं।
नोटबंदी के बाद आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले हिमाचल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को दो हिस्सों में बांटने का काम किया है।