कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जूते का फीता बांधने वाला वीडियो हुआ वायरल

0

मैसुरू में एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति के कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जूते का फीता बांधने का वीडियो वायरल हो गया है। इस पर विपक्षी भाजपा ने उन्हें ‘अहंकारी’ और ‘छद्म समाजवादी’ करार दिया।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति झुकता है और मुख्यमंत्री के जूते का फीता बांधता है और वह कहीं और देख रहे हैं। कुछ खबरों में कहा गया कि वह व्यक्ति सिद्धारमैया का निजी सहायक था जो मैसुरू में उनके घर में रहता है, लेकिन मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि वह उनका रिश्तेदार है।

भाषा की खबर के अनुसार, ट्वीट में कहा गया है, यह स्पष्ट किया जाता है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जूते का फीता बांध रहा व्यक्ति उनका कर्मचारी नहीं है बल्कि उनका रिश्तेदार है। भाजपा ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। पार्टी के राज्य महासचिव सी टी रवि ने सिद्धारमैया को ‘अहंकारी’ और ‘छद्म समाजवादी’ बताया।

रवि ने अपने ट्वीट में कहा, छद्म समाजवादी का अहंकार ऐट सीएम ऑफ कर्नाटक की कोई सीमा नहीं है। बिल्कुल घृणित बात है कि सिद्धारमैया अपना जूता एक सहायक से बंधवाते हैं। इस साल मार्च में सिद्धारमैया एक महंगी घड़ी तोहफे में दिए जाने को लेकर विवादों में घिर गए थे। उन्होंने इसे राज्य विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था और इसे राज्य की संपत्ति बताया था।

Previous articleAirtel challenges TRAI decision that allowed Reliance Jio to continue promo
Next articlePM Modi eyeing BMC polls, misled people about Rs 1.06 lakh crore Mumbai projects: Congress