लीबिया के प्लेन को हाइजैक कर माल्टा ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि विमान संख्या ए 320 लीबिया के साभा शहर से त्रिपोली जा रहा था। यह विमान अफ्रीकिया एयरवेज का है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक विमान में दो अपहरणकर्ताओं के होने की आशंका है।
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मसकट ने ट्विट करके कहा है कि लीबियाई विमान के अपहरण की सूचना मिलते ही विमान की खोज में अभियान शुरू कर दिया है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, दो अपहरणकर्ताओं ने विमान उड़ाने की धमकी दी है। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट किया है, ”लीबिया के एक घरेलू विमान को संभावित अपहरण के बाद माल्टा डायवर्ट किए जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियां की गई हैं।”माल्टा के पीएम ने बताया है कि लीबिया की यह फ्लाइट साभा से त्रिपोली जा रही थी।
माल्टा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सारी उड़ानें कटनिया के पलरेमो की तरफ डायवर्ट कर दी गई हैं। स्काई न्यूज के अनुसार, दो अपहरणकर्ताओं को ग्रेनेड्स के साथ देखा गया है।


















