तैमूर को लेकर घर पहुंचे करीना और सैफ, जनवरी तक सैफ रहेंगे ‘पैटरनिटी लीव’ पर

0

मुंबई में करीना कपूर खान ने ब्रीच केंडी अस्‍पताल में बेटे तैंमूर को जन्म दिया जिसके बाद गुरुवार को करीना डिसचार्ज होने के बाद अपने बेटे को लेकर अपने घर पहुंचे।

करीना और सैफ कल पहली बार अपने बच्चे तैमूर के साथ मीडिया के सामने आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं।

Photo: Janta Ka Reporter

सैफ करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस नाम क लेकर लगातार विवाद हुआ था।

बेटे के जन्‍म पर करीना और सैफ की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘हम आपके साथ हमारे बेटे के जन्म की खबर साझा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।

20 दिसंबर 2016 को तैमूर अली खान पटौदी ने जन्म लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले नौ महीनों में दिए गए प्यार के लिए मीडिया और खासतौर पर लगातार प्यार देने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते है। आपको क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं।

बेटे के घर आने के बाद सैफ अली खान मध्य जनवरी तक पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। जिसके बाद सैफ अपनी अगली फिल्म ‘शेफ’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी कर ली थी। तैमूर जहां करीना का पहला बच्चा है वहीं सैफ अली खान के उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से पहले ही दो बच्चे – बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।

 

Previous articleArvind Kejriwal meets Najeeb Jung over breakfast, says he resigned due to personal reasons
Next articleइस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे नजीब जंग, सुबह हुई थी केजरीवाल से मुलाकात