केजरीवाल ने कहा, नजीब जंग का इस्तीफा मेरे लिए आश्चर्यजनक

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के इस्तीफे पर आश्चर्य व्यक्त किया।

ट्विटर पर केजरीवाल ने लिखा है, “श्री जंग का इस्तीफा मेरे लिए एक आश्चर्यजनक है। उनके भविषय के लिए मेरी शुभकामनाएं।

गृह मंत्रालय को भी कथित तौर पर जंग के इस्तीफा के बारे में पता नहीं था। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि जंग ने शुक्रवार (कल)  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक बैठक की थी।

जंग ने गुरुवार को केंद्र सरकार को इस्‍तीफा सौंपा। नजीब जंग ने अपने इस्‍तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्‍यवाद दिया है।

जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय के दौरान को लेकर धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्‍ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका।

केजरीवाल और नजीब जंग में लगातार टकराव होता रहा है और अक्सर उन पर केंद्र सरकार की एक कठपुतली होने का आरोप दिल्ली की निर्वाचित सरकार लगाती रही है।

Previous articleKejriwal says Najeeb Jung’s resignation was a surprise to him
Next articleFormer Delhi Police chief BS Bassi in the race to replace Najeeb Jung