RBI का यू-टर्न, 5000 रु से अधिक के पुराने नोट एक ही बार में जमा करवाने की शर्त को लिया वापस

0

सरकार ने 48 घंटे के भीतर भीतर ‘एक बार में 5000 रुपए जमा करने की सीमा’ को लेकर जारी किया गया सर्कुलर वापस ले लिया है।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिन बाद ही अपने नियम में फिर से फेरबदल की है। इसमें कहा गया है कि पांच हजार से ऊपर रकम जमा करने पर कोई पूछताछ नहीं होगी। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली में भी यह बात कही थी।

लेकिन फिर भी कई बैंक पूछताछ कर रहे थे। इसको देखते हुए अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी किया है। लेकिन छूट सिर्फ उन अकाउंट धारकों को मिलेगी जिन्होंने KYC करवा रखा होगा।

अब 30 दिसंबर तक पुराने नियम अनुसार, 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट, 5000 रुपए से कम या अधिक, जमा होते रहेंगे।

Previous articleFIR against GCA officials for funds misappropriation
Next articleAnother U-turn by RBI, no explanation required on deposits over Rs 5,000