स्मृति ईरानी को बीजेपी विधायक ने याद दिलाया कि कर्नाटक भी भारत का हिस्सा है

0

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सीटी रवि ने ऐप लांचिंग पर कन्नड़ की अनदेखी के मामले पर याद दिलाया कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है।

सोमवार (19 दिसंबर) को स्मृति ईरानी ने ‘ईधागा’ ऐप लॉन्च किया। उस ऐप की मदद से बुनकर धागे की खरीद के साथ-साथ और भी कई काम कर सकते हैं। ऐप को शुरुआत में केवल हिंदी, इंग्लिश और तेलगू में लॉन्च किया गया।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बताया गया कि आने वाले वक्त में तमिल, बंगाली, उड़िया, उर्दू और असम में भी उसे लाया जाएगा। लेकिन ऐप को कन्नड़ में लाने के लिए कोई बात नहीं की गई थी। इसी मामले को लेकर कर्नाटक से बीजेपी विधायक सीटी रवि ने ट्वीट किया।

सीटी रवि ने लिखा, ‘स्मृति ईरानी जी को याद दिलाना चाहूंगा कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है। कृपया ईधागा को जल्द से जल्द कन्नड़ में भी लॉन्च करें। काम के लिए पहले से शुक्रिया।’

इसके बाद बीजेपी विधायक सीटी रवि के ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वह जरूर ऐसा करेंगी।

 

 

Previous articleTaimur Ali Khan Pataudi a beautiful baby: Soha Ali Khan
Next articleEnough currency with RBI to last beyond 30 December, says Arun Jaitley