अब चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में खेलेंगें, विराट कोहली

0

12 अगस्त से शुरू होने वाले भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 29 जुलाई से शुरू होने वाला भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के दुसरे टेस्ट मैच में खेलेंगें| विराट कोहली ने इस मैच के लिए 3 हफ्ते पहले ही भारत-A टीम के कोच राहुल द्रविड़ से इच्छा जताई थी|

इस मैच में खेलने के लिए अब बीसीसीआई ने भी सहमति दे दी है| विराट कोहली इस मैच में भारत-A के कप्तान चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में खेलेंगें| कोहली इस मैच को श्रीलंका के साथ शुरू होने वाली सीरीज से पहले अपने खोये हुए फॉर्म वो वापस पाने के लिए एक अच्छे मौके की तरह देख रहे है|

वही राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के इस फ़ैसले की तारीफ़ की और कहा, “विराट के लिए श्रीलंका दौरे से पहले एक अच्छा अभ्यास उनकी श्रीलंका दौरे की गंभीरता को दर्शाता है”|

अब सबकी नजरे विराट के प्रदर्शन पर लगी हुई है की वो ऑस्ट्रेलिया-A खिलाफ़ कैसा प्रदर्शन करते है|

Previous articleकमाल के कलाम: डॉ साहब बड़े आदमी की परिभाषा से भी कहीं लाख गुना बड़े साबित हुए
Next articleAmitabh and Jaya Bachchan to share screen space after 14 years