भाजपा प्रमुख घिरे विवादों में मतदाताओं से कहा, चुनावों के दौरान घर आ रही ‘‘लक्ष्मी’’ को स्वीकार कीजिए

0

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहब दानवे शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनावों के दौरान ‘लक्ष्मी’ को स्वीकार करें।

दानवे ने औरंगाबाद जिले के पैठान में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘चुनावों की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी आपके घर आती है और आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

Photo courtesy: indian express

भाषा की खबर के अनुसार, विपक्षी कांग्रेस ने दानवे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से धन स्वीकार करने के लिए कहना है।

कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से कहा कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए. राज्य पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘दानवे का बयान वोटरों से चुनाव प्रचार के दौरान धन स्वीकार करने की अपील करने जैसा है।

सावंत ने कहा, ‘कांग्रेस राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी लेकिन आयोग को खुद ही दानवे के बयानों का संज्ञान लेना चाहिए।

Previous articleभ्रष्टाचार की बीमारी ने देश के मुसलमानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया : मुख्तार अब्बास नकवी
Next articleमोदी सरकार से उद्धव ठाकरे ने किया सवाल, बैंक की कतारों में मर रहे हैं लोग नोटबंदी से कौन सा उद्देश्य पूरा हुआ ?