सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

0

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को पंपोर में आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर गोलीबारी की। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में नेशनल हाईवे से सेना की बस गुजर रही थी, उसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जवानों ने भी मोर्चा संभाला और आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। लगभग 10 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही। इसके बाद आतंकी वहां भाग निकले।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकियों ने शनिवार दोपहर हाईवे से गुजर रहे काफिले पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी, लेकिन आतंकी जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। आतंक़ियों को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन जारी है।

Previous articleUP: Fight breaks out as woman jumps bank queue, police fire in air
Next articleRailway coach couplings to be replaced in 4 years: Official