दर्जी के पास से 30 लाख रूपए और 2.5 किलो सोना बरामद

0

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध नकदी बरामदी अभियान के तहत यहां एक प्रमुख दर्जी के पास से तकरीबन 30 लाख रूपए नकद और 2.5 किलो सोना बरामद किया है।

यहां एक कपड़ा व्यापारी के पास से 2.19 करोड़ रूपए बरामद करने के तीन दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने यह जब्ती की है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस संबंध में मिली एक जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहाली पंजाब और सेक्टर 22 में महाराज दर्जी परिसर में छापा मारा।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई राशि में दो हजार के नए नोटों में 18 लाख रूपए शामिल है। बाकि राशि 100 और 50 के नोटों में है।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि ईडी जांच कर रही है कि नोटों को कैसे बदला गया और किसके मार्फत बदला गया। दुकान के मालिकों ने सोना भी खरीदा था। उन्होंने कथित तौर पर 44,000 रूपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर 2.5 किलो सोना खरीदा था।

अधिकारी दुकान के बिल की जांच भी कर रहे हैं।

इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने कपड़ा व्यापारी इंद्रपाल महाजन को कमीशन पर नए नोट देने के मामले में मोहाली के एक निजी बैंक के वरिष्ठ बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

Previous articleAleppo as a synonym for hell, says outgoing UN Secretary-General Ban Ki-moon
Next article30 lakhs, 2.5 Kg gold seized from tailor in Chandigarh