दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर बेबी डायपरों में छिपा कर रखे हुए मिले 16 किलो सोने के बिस्कुट

0

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज दुबई से आए यात्रियों के समूह के पास बच्चों के डायपरों में छिपाकर रखे हुए 16 किलोग्राम के सोने के बिस्कुट मिले।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग सात बजे छह यात्री दुबई से यहां आए थे जिन्हें जांच के लिए रोका गया। यह बरामदगी उन्हीं के पास से हुई है।

भाषा की खबर के अनुसार,  उन्होंने बताया, ‘‘यात्रियों के पास से 16 किलोग्राम वजन के सोने के बिस्कुट मिले हैं। एक किलोग्राम के प्रत्येक बिस्कुट को बड़ी चतुराई से उनके साथ यात्रा कर रहे दो बच्चों के डायपरों और तौलिए में छिपाया गया था। दोनों समूह में एक महिला-पुरूष और एक बच्चा था और ये सभी सूरत के रहने वाले हैं।’’ सीमाशुल्क अधिकारी इन यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Previous articleCourt sends Khalistani Liberation Force chief to two days in judicial custody
Next articleSensex sinks 232 pts on downbeat macroeconomic data