पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी और उनके करीबी दोस्तों की मदद के लिए लाई गई। ममता ने तंज कसा कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
नोटबंदी की धुर-विरोधी ममता ने रविवार को अंग्रेजी और हिंदी में एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार का अभिमानी और विनाशकारी रवैया दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र को नष्ट कर रहा है।
ममता ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘नोटबंदी केवल मोदी बाबू और उनके करीबी दोस्तों की मदद करने के लिए किया गया है। नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।’
सबसे भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार दूर करने के बारे में बात कर रहे है १/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016
नोटबंदी केवल मोदी बाबु और उनके करीबी दोस्तों की मदत करने के लिए किया गया है २/४
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2016