जिला बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके मे एक मासूम बच्चो की आंख एक दबंग हज़ारी प्रसाद ने बेरहमी से फोड़ दी।
8 साल के पंकज नाम के इस बच्चे ने हजारी प्रसाद की बुग्गी से एक गन्ना मांगा था लेकिन हजारी प्रसाद ने उसे गन्ना देने से मना कर दिया इस बात पर बच्चे ने बुग्गी मालिक की मर्जी के खिलाफ गन्ना खींच लिया इस बात से हजारी प्रसाद आग बबूला हो गया कि उसने वो गन्ना बच्चे की आंख में डाल दिया जिससे बच्चे की आंख बुरी तरह फूट गई।
बच्चे के परिवार ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार बच्चे को लेकर अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर काट रहे है। आरोपी एक दबंग व्यक्ति है जिस वजह से गांव में कोई उसके खिलाफ नहीं बोल पाता।