सीबीआई ने शुक्रवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है।
Photo courtesy: indian expressदिल्ली के वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी को भी सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
इन तीनो को भ्रष्ट और अवैध साधनों के माध्यम से रिश्वत स्वीकार किए जाने पर पर गिरफ्तार किया गया है, सीबीआई ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल अप्रैल में 3,600 करोड़ रुपये धन-शोधन जांच के सिलसिले में त्यागी को तलब किया था।
संजीव त्यागी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के चचेरे भार्इ हैं। वहीं गौतम खेतान त्यागी के भाई हैं। छह साल पुराने अगस्ता वेस्टलैंड केस में इस कंपनी को ठेका दिलाने के लिए घूस लेने का मामला सामने आया था। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की कंपनी फिनमेकेनिका की सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट किया। इन हेलिकॉप्टरों को वीवीआईपी मसलन पीएम और राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल किया जाना था।