नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग द्वारा किए सर्वे में दिल्ली के चांदनी चौक की एक्सिस बैंक में 15 खाते फर्जी पाए गए खातों में 70 करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। आयकर अधिकारियों को पता चला है कि नोटबंदी 8 नवंबर के बाद से चांदनी चौक की एक्सिस बैंक ब्रांच में 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।
आयकर अधिकारियों को बड़ी धांधली की आशंका है। मामले की जांच चल रही है।
गौरतलब है कि एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में आरोपी पाए गए अपने 19 अधिकारियों को निलंबित किया था।
Since 8th November, over Rs. 450 crores have been deposited into different accounts in Chandni Chowk branch of Axis Bank #demonetisation
— ANI (@ANI) December 9, 2016
आपको बता दें की नोटबंदी के बाद से ही पूरे देश में हर जगह पैसे पकड़े जा रहे हैं यह पकड़े गये पैसे नए नोट में भी पकड़े जा चुके हैं
जनसत्ता की खबर के अनुसार, नोटबंदी के बाद से आय कर विभाग, पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार देशभर में छापेमारी कर रहा हैं जिसमें करोड़ो की राशि सामने आ रही है। आज (शुक्रवार को) भी मुंबई क्राइम ब्रांच ने दादर में छापेमारी कर नई करेंसी के 85 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।