43 लाख के नए नोटों के साथ पकड़ा गया राहुल चेलानी नामक टीवी एक्टर

0

मध्य प्रदेश में 43 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ राहुल चेलानी नामक अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम पेट्रोल सहित कई फिल्मों में यह कलाकार दिख चुका है। इसके अलावा जिस गाड़ी यह रूपया बरामद हुआ है उस पर एंटी करप्शन सोसायटी, अध्यक्ष की प्लेट भी लगी थी।

2000 के नए नोटों के साथ पकड़ा गया ये अभिनेता अनेेक छोटे-मोटे रोल कर चुका है। पुलिस ने राहुल चेलानी नामक इस अभिनेता को उस समय गिरफ्तार किया जब वह इटारसी से इनोवा गाड़ी में होशंगाबाद आ रहा था। इस गाड़ी के आगे एक प्लेट लगी हुई थी जिस पर एंटी करप्शन सोसायटी अध्यक्ष लिखा हुआ था।

एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार, राहुल टीवी कलाकार होने के साथ साथ रियल एस्टेट का भी काम करता हैं। पुलिस के मुताबिक राहुल के पास कुल 43 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं लेकिन राहुल का दावा है कि वो पूरे पैसे का हिसाब दे सकता हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी है।

 

Previous articleNavy copter makes emergency landing in Goa
Next articleरानी मुखर्जी ने बेटी अदीरा की बर्थ डे पर पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी सी फोटो