प्रधानमंत्री कार्यालय ने कांग्रेसी नेता खड़गे से पूछा – सीबीआई निदेशक के चयन की बैठक के लिए कब है आपके पास समय

0

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से 16 दिसंबर के बाद उनसे ‘सुविधाजनक’ समय बताने को कहा ताकि सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए चयन समिति की बैठक बुलाई जा सके।

सूत्रों ने कहा कि पीएमओ में राज्यमंत्री एवं कार्मिक विभाग के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने खड़गे के कल के पत्र का जवाब दिया।

सूत्रों ने कहा कि सिंह ने खड़गे से 16 दिसंबर के बाद अपना “सुविधाजनक” समय बताने को कहा ताकि समिति की बैठक का आयोजन किया जा सके।

अपने पत्र में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए सीबीआई निदेशक के चयन के लिए चयन समिति की बैठक तत्काल बुलाने को कहा था।

भाषा की खबर के अनुसार, खड़गे इस समिति के सदस्य हैं जिसमें प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश एवं लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं।

कांग्रेसी नेता ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

Previous articleदेश जानना चाहता है प्रधानमंत्री मोदी और महेश शाह का संबंध :अरविंद केजरीवाल
Next articleJames Bond would not get job as a real spy: MI6 Chief