नोटबंदीः गुस्साई भीड़ ने लगाए ‘आज तक’ और ‘पीएम मोदी’ मुर्दाबाद के नारे

0

नोटबंदी को लेकर आज तक की टीम जब केजरीवाल की सभा में रिर्पोंटिंग करने पहुंची तब वहां मौजूद भीड़ ने मोदी और ‘आज तक’ के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

‘आज तक’ की पत्रकार जब नोटबंदी पर एक व्यक्ति से बहस करने लगी तब नोटबंदी से गुस्साए वहां मौजूद लोगों ने आज तक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए इसके बाद उन्होंने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इसके बाद ‘आज तक’ की पत्रकार ने कहा कि ये आदमी आपकी आवाज दबा रहा है तब लोगों ने उसका व्यक्ति का साथ देते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ‘आज तक’ की पत्रकार ने वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा। इसके बाद आज तक की पत्रकार चुपचाप अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गई।

इस पूरी घटना का वीडियों वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रेकार्ड कर लिया। जो सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गया।

Previous articleOne month of Note ban: Cash-crunch still continues
Next articleDelhi govt increases salary of guest teachers