हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी से लेगें तलाक, 22 साल के रिश्ते से होंगे अलग

0

गायक, संगीतकार हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी कोमल से अलग होने के लिए बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। दोनो की शादी को 22 साल हो चुके हैं। लेकिन अब दोनो ने अपने रास्ते अलग करने का निर्णय ले लिया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, तलाक का कारण अभी सामने नहीं आया है लेकिन इन दोनों के अलगाव की वजह टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर को माना जा रहा है। कोमल से हिमेश की शादी 21 साल की उम्र में हो गई थी। दोनों का एक बेटा भी है।

खबरें है कि हिमेश और उनकी पत्नी के रिश्ते काफी टाइम से खराब चल रहे थे जिस कारण उन्होंने अब अलग होने का फैसला करते हुए तलाक की अर्जी दी है।

मिड डे को दिए इंटरव्यू में हिमेश ने बात करते हुए बताया, हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है और हमारे परिवार के सदस्य इस निणर्य में हमारे साथ हैं। हिमेश ने इंटरव्यू में कहा किसी भी रिश्ते के लिए एक दूसरे की इज्जत बहुत अहम होती है और हम दोनों ने एकदूसरे की इज्जत को रखने के लिए ये फैसला लिया है।

हिमेश ने कहा कि हालांकि कोमल मेरे परिवार का और मैं कोमल के परिवार का हमेशा हिस्‍सा रहेंगे।

Previous article1 रुपए से भी कम कीमत मिलने पर किसानों ने सड़कों पर ही फेंक दिया सैंकड़ों टन टमाटर
Next article15 new castes included in central OBC list