पाकिस्तान इ्ंटरनेशनल एयरलाइंस का एक यात्री विमान ‘लापता’ हो गया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डान’ के हवाले से कहा गया है कि चितरल से इस्लामाबाद जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीके-661 बुधवार को ‘लापता’ हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में 47 यात्री सवार थे।
फ्लाइट संख्या PK-661 ने चित्राल से दोपहर तीन बजे उड़ान भरी थी। 4:30 बजे विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। हवेलियां इलाके के पास यह विमान क्रैश हो गया।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का पैसेंजर एयरक्राफ्ट 47 यात्रियों सहित क्रैश हो गया है। यह विमान चित्राल से इस्लामाबाद की उड़ान पर था।
फ्लाइट संख्या PK-661 ने चित्राल से दोपहर तीन बजे उड़ान भरी थी। 4:30 बजे विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया। हवेलियां इलाके के पास यह विमान क्रैश हो गया।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कुछ लोगों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हवेलियन के पास एक विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा है। विमान ने दोपहर 3.30 बजे चितरल से उड़ान भरी थी और इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 4.40 बजे उतरना था। मगर 4.30 बजे के करीब एबटाबाद के नजदीक हवेलियन के पास यह राडार से ‘गायब’ हो गया।
हवेलियां एक पहाड़ी क्षेत्र है जो एबटाबाद स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी के पास का स्थान है। चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने हवेलियां की पहाडि़यों के पास से धुआं उठता देखा। राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पहुंच रहा है।


















