पुराने नोट नहीं बदले जाने से आहत होकर खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुराने करेंसी नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध होकर खुद को आग लगाने वाली एक महिला मजदूर की नई दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती थी।

परिवार के सूत्रों के मुताबिक घर में भुखमरी की स्थिति के बीच बैंक से 500 रुपये के छह पुराने नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध होकर गत 20 नवम्बर को खुद को आग लगाने वाली रजिया (45) की सोमवार दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Photo courtesy: indian express

जिले के दिल्ली गेट इलाके के शाहजमाल क्षेत्र की रहने वाली रजिया का सबसे बड़ा बेटा अयान बमुश्किल नौ साल का है और उसका पति अकबर भी मजदूरी करता है।

भाषा की खबर के अनुसार, रजिया के परिजन परिवार की आर्थिक बदहाली के मद्देनजर पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सपा के जिलाध्यक्ष बाबा फरीद द्वारा प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिये जाने के बाद ही रजिया को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सका था।

गत 20 नवम्बर को खुद को आग लगाने वाली रजिया ने जिला अस्पताल में संवाददाताओं को बताया था कि उसके चारों बच्चे पिछले तीन दिन से भूखे हैं और उसे किसी भी बैंक से रुपये बदलकर नहीं मिल पा रहे हैं. उससे ये हालात देखे नहीं जा रहे हैं, इसलिये उसने यह कदम उठाया है।

Previous articleDemonetisation: UP CM announces ex gratia for victims’ kin
Next articleVirat Kohli feels fresh after week-long break, says team ready for Wankhede test