मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को पैर में सूजन और दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टस के मुताबिक दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि पैर में सूजन की वजह से उन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा। वैसे भी उन्हें अस्पताल रूटीन चैक अप के लिए हमें लेकर जाना ही था।
दिलीप कुमार को सर्दी और खांसी की भी शिकायत है। अभी भी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
सायरा बानो ने कहा मैं उम्मीद कर रही हूं कि कुछ भी गंभीर नहीं हो। इंशाअल्लाह मैं उनके जन्मदिन से पहले यहां से वापस ले जाऊंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में दिलीप साहब को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, नया दौर और मधुमती जैसी तमाम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दिलीप साहब की आखिरी फिल्म किला थी जो कि 1998 में रिलीज हुई थी।