शाहरुख ने लांच किया ‘रईस’ का ट्रेलर, लम्बें समय से था प्रंशसकों को इंतज़ार

0

शाहरुख ने अपनी नई फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर लांच किया है। जबकि इससे पहले उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था। किंग खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर लांचिंग के मौके पर शाहरूख ने अपनी खुशी का इजहार अपने प्रशंसकों से किया। और ट्रेलर रिलीज के 10 मिनट पहले टिवीट जारी कर इसकी जानकारी दी।

शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म रईस का इंतज़ार दर्शको के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को भी है । डाइरेक्टर राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में शाहरुख़ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे |

अपनी मार्केटिंग टेक्निक्स के लिए जाने जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है ।आने वाले समय में रईस को लेकर वो क्या क्या एक्सपेरिमेंट करते है ये वाकई देखने वाली बात होगी|

 

Previous articleConfident India ready to wrap up series against England
Next articleSupreme Court to hear plea challenging CBI interim director Rakesh Asthana’s appointment