तमिलनाडु मुख्यमंत्री जयललिता की हालत ‘‘बेहद गंभीर’’ बनी हुई है : अपोलो

0

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की हालत ‘‘बेहद गंभीर’’ बनी हुई है और उन्हें विभिन्न जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है । उन्हें बीती शाम दिल का दौरा पड़ा था।

अपोलो अस्पताल ने आज यह जानकारी दी। अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी सुबिहा विश्वनाथन ने एक बयान में बताया कि बीती शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद जयललिता की हालत ‘‘ लगातार बेहद गंभीर बनी हुई है और वह ईसीएमओ तथा अन्य जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं।

भाषा की खबर के अनुसार,  उन्होंने बताया, माननीय मुख्यमंत्री का इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी गहन निगरानी कर रही है। 68 वर्षीय जयललिता को एक्स्ट्राकोरपोरियल मैम्ब्रेन आक्सीजीनेशन : ईसीएमओ : पर रखा गया है जो कि एक हृद्य को मदद करने वाला उपकरण है। हृद्य विशेषज्ञों समेत विभिन्न विशेषज्ञ उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं ।

कुछ समय से बीमार चल रही मुख्यमंत्री की सेहत में पिछले कुछ दिनों में सुधार देखा गया था लेकिन कल शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

Previous articleOff-duty Hijab-clad Muslim officer harassed while with son in Brooklyn
Next articleGold falls Rs 200 on weak global cues, muted demand