रणवीर सिंह के साथ दीपिका के रिश्ते पर बोले पिता प्रकाश पादुकोण

0

रणवीर और दीपिका अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक रुप से तो नहीं बोले है लेकिन अक्सर ये दोनों साथ में हाथ में हाथ डाले दिख जाते हैं। एक अवॉर्ड नाइट में जब रणवीर को जब इंटरनेशनल मैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने स्टेज पर जाने से पहले दीपिका को किस किया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार रणवीर के इस बयान पर दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने देते हुए कहा,कि दीपिका और रणवीर दोनों वयस्क हैं और उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दीपिका को इस बात की पूरी आजादी दी है कि वह अपनी जिंदगी के फैसले अपनी मर्जी से ले सकती हैं।

दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में काम कर रहे हैं, यह संजय, दीपिका और रणवीर की एक साथ तीसरी फिल्म है जिसमें अभिनेता शाहिद कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले रणवीर और दीपिका ‘राम लीला’ और ‘पद्मावती’ में साथ काम कर चुके हैं, इसके अलावा दीपिका और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ में रणवीर सिंह ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था.

Previous article”Govt followers” might be behind Twitter a/c hack’ of Rahul Gandhi
Next articleCase of sabotage in Mamata’s flight running out of fuel? Row echoes in parliament