सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के कारण पंचायत अधिकारी निलंबित

0

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में एक कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर ही प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने के चलते एक पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर की फरीदपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में कस्बे के स्टेशन रोड निवासी डॉक्टर हरिओम सिंह पर एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने का आरोप लगाया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, मामले की जांच के दौरान ग्रुप के एडमिन आदेश तिवारी से भी पूछताछ की गई जिसके आधार पर हरिओम सिंह के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया है।

उधर, व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर डालकर उनका मजाक उड़ाने को लेकर पंचायत अधिकारी हिफाजत उल्ला खां को निलम्बित कर दिया गया है।

Previous articleCourt pulls up Mumbai’s civic agency over delay in setting up doppler radar system
Next articleफैमिली कोर्ट कांउसलिंग के लिए पहुंचे अरबाज़ ख़ान और मलाइका अरोड़ा, नहीं हुई सुलह