आमिर खान की पत्नी किरण राव के घर से चोरी हुए 80 लाख के गहने

0

आमिर खान की पत्नी किरण राव के घर से 80 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी हो गई है। इसके लिए खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। इसके बाद उनके रिश्तेदार ने पुलिस स्टेशन में 453 के तहत चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की जांच शुरू हो गई है। चोरी का मामले को लेकर किरण के घर की नौकरानी पर शक के घेरे में है। पुलिस ने अब तक राव की कुक, असिस्टेंट सुजैना, नौकरानी झुमकी से पूछताछ की है।

इस मामले को लेकर पुलिस सुबह से शाम तक पूछताछ कर रही है। लेकिन अब तक कुछ चोरी गया सामान नहीं मिल पाया है। पुलिस ने इन तीनों संदिग्धों के घरों की भी तलाशी ले रही है। हालांकि पुलिस को अब तक कुछ चोरी गया सामान नहीं मिल पाया है। आमिर फिलहाल ‘दंगल’ के प्रमोशन में बिजी हैं।

Previous articleNot happy that I am smoking again: Aamir Khan
Next articleचोट के कारण हार्दिक पांड्या 6 हफ्ते के लिए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे भी नहीं खेलेंगे