30 नवम्बर को सात फेरे लेगें युवराज और हेजल, बाबा राम रहीम के डेरे पर होगी शादी

0

क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल से अभिनेत्री बनी हेजल कीच ने 30 नवंबर को शादी की तैयारी कर ली है जिसके लिए यहां दुफेरा गांव में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जहां ये जोड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह से आशीर्वाद लेगी।

To happy times ahead ! ?☝?️???? @hazelkeechofficial

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

अपनी शादी की खुशी को लेकर उत्‍साहित युवराज ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है। जिसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘खुशियों भरा समय आने वाला है।’

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, हेजल अपनी शादी के दिन दूसरी बार फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद-चंडीगढ़ मार्ग पर स्थिति डेरा जाएंगी। इससे पहले युवराज और वह सगाई के बाद डेरा गए थे।

सूत्रों के अनुसार डेरा में कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा है। डेरा में विवाह सिख रीति रिवाजों के अनुसार होगा और इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे। युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं जो उनके धार्मिक हैं।

Previous articleIndian chai wallah becomes guest of honour in UAE
Next articleDays after Trump’s win ‘US mosques receive threatening letters’