अभी भी इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है पुराने 500 के नोट को 

0

अभी भी पुराने नोटों को कई स्थानों पर चलाया जा सकेगा। अगर आपके पास इस तरह के पुराने नोट है तब आप कई जगहों पर जाकर अपने रूपयों की कीमत को वसूल सकते है। बता दे कि गुरुवार की आधी रात से बैंकों में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने पर रोक लगा दी गई है। मुख्य रूप से तो इन नोटों को सिर्फ भारतीय रिजर्व बैंक के काउंटर पर भी बदला जा सकता है, लेकिन इसके अलावा भी कई जगह पर आप इन नोटों का चला सकते है।

इन जगहों पर आप 15 दिसंबर तक पुराने 500 के नोटों का इस्तेमाल कर सकते है।

  • टोल प्लाजा पर आप भुगतान कर सकते है।
  • पेट्रोल पंप पर तेल भरवाकर आप पुराने 500 के नोट दे सकते है।
  • केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिका और स्थानीय स्कूलों की 2000 रुपए तक की स्कूल फीस जमा करने के लिए व केंद्र तथा राज्य सरकार संबंधित कॉलेज की फीस जमा करने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल करें।
  • 500 रुपए तक का प्री-पेड मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए भी इन नोटों से भुगतान किया जा सकता है।
  • केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे उपभोक्ता सहकारी भंडार जैसे (सफल, मदर डेयरी) पर आईडी प्रूफ दिखाए जाने के बाद 5000 रुपए तक आप पुराने नोटों से खरीदारी कर सकते है।
  • केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी दुग्ध स्टोर पर प्रोडक्ट खरीदकर आप पेमेंट कर सकते है।
  • पानी व बिजली का पुराने बिल को पुराने नोटों से देकर अदा किया जा सकता है।
  • सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भुगतान किया जा सकता है।
  • सभी मेडिकल स्टोर्स पर डॉक्टर की लिखी दवाई लेने के लिए इनका भुगतान किया जा सकता है।
  • रेलवे टिकट काउंटर, बस टिकट काउंटर व एयरपोर्ट पर एयरलाइन काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए भी पुराने 500 के नोट दे सकते है।
  • इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर आने-जाने वाले पैसेंजर्स भी रूपयों की अदायगी पुराने 500 के नोट देकर कर सकते है।
  • शमशान घाट पर भुगतान किया जा सकता है।
  • एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने के लिए इन नोटों का प्रयोग करें।
  • रेल यात्रा के दौरान भारतीय रेलवे से खरीदे गए खानपान में भी ये नोट लिए जाएगें।
  • मेट्रो व उपनगरीय ट्रेन टिकट खरीदने में आप इन पुराने 500 के नोटों का प्रयोग कर सकते हैं।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पर्यटन स्थलों पर लिए जाने वाले एंट्री टिकट के लिए।
  • केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली फीस, चार्ज, टैक्स या जुर्माने के भुगतान के लिए।
  • कोर्ट फीस देने के लिए।
  • राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्रों से बीज की खरीदारी में।

बता दे कि पुराने नोटों के बारें में आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक जनता को सूचित करता है कि 500 और हजार रुपये के पुराने नोट जिनका कानूनी दर्जा अब नहीं रहा है, इन नोटों को अब भी रिजर्व बैंक के काउंटरों पर मौजूदा सीमा के तहत बदलवाया जा सकता है।

Previous articleDeeply concerned about situation at Kashmir LoC: UN chief Ban Ki-moon
Next articleRifat Jawaid’s Facebook Live on demonetisation, Kejriwal, Prashant Bhushan