कल शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी का विशलेषण करते हुए 10 खामियां पीएम मोदी को गिनाई। जिसकी सारे देश में चर्चा रही।
इसी बात के मद्देनज़र फिल्म अभिनेता और बीजेपी समर्थक अनुपम खैर ने अपने ट्विट किया कि नोटबंदी के साइड इफैक्टः मनमोहन सिंह जी आज 10 मिनट तक बोले। जय हो!
यहां अनुपम खैर ने पूर्व प्रधानमंत्री के बोलने पर कटाक्ष किया था।
#Demonetizaton ke side effects: #ManmohanSingh ji aaj 10min tak bole. Jai Ho.:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 24, 2016
इसी के चलते धुंरधर वक्ता और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अनुपम खैर को लजवाब कर देने वाला जवाब दिया। उनके जवाब के बाद से अनुपम खैर अब तक उनके बारें में कुछ नहीं बोल पाएं है ना ही उनका कोई नया ट्विट कुमार के जवाब मेें आया है।
कुमार विश्वास ने अनुपम खेर के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया। डॉ. कुमार विश्वास ने अनुपम खेर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट कर लिखा… और जो कई घंटो तक लगातार बोलते हैं, वो चुप्पी लगाए बैठे हैं! उनकी भी जय हो!’
Aur jo kai Ghanto tak lagataar bolte hain, wo chuppi lagaye baithe hain! Unki bhi Jai Ho. 🙂 https://t.co/sr4wytG9xf
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 24, 2016
आपको बता दे कि नोटबंदी के बाद से विपक्ष लगातार इस बात की मांग करता रहा है कि नोटबंदी के मुद्दे पर जब चर्चा हो तो पीएम मोदी जरूर उपस्थित हों। इन गर्मागर्मी के चलते कल मोदी राज्य सभा पहुंचे थे, जहां पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नोटबंदी फैसले को गलत साबित किया और अपनी बात रखी थी। उसी के सबंध में अनुपम खैर और कुमार विश्वास में ट्विटर वार शुरू हुआ।