संतों ने महापंचायत में किया एलान, अक्षय कुमार की फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ का इनाम

0

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा” विवादों में घिर गई है, फिल्म के डायरेक्टर पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।

फिल्म में दिखाए ेक सीन के कारण मथुरा के संत एकजुट हो गए हैं।

महंत हरिबोल महाराज ने कहा कि फिल्म निर्माता अपने स्वार्थ के लिए हमारे इष्ट राधा-कृष्ण के धाम में इस शीर्षक को लेकर आए हैं। यह प्रेम की भूमि है, यहां हम प्रेम से संबंधित शीर्षक ही मान्य करेंगे।

janta ka reporter

मथुरा में सोमवार को हुई एक महापंचायत में डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की बात कही गई। यह महापंचायत बरसाना गांव में हुई, संत डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने से नाराज हैं, जिसके मुताबिक इन दो गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते।

सतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, सतों के मुताबिक, ऐसा दिखाकर सालों से चली आ रही इन गांव को परंपरा को तोड़ा गया है, महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग शामिल थे।

 

Previous articleमध्‍य प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल रामनरेश यादव का लखनऊ में निधन
Next articleCRPF personnel killed; jawan injured in blast by Naxals