लोकसभा स्थगित होने के बाद बाहर निकलकर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- ”आजकल कोई नया रूप आया है। सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते हैं। डिफाइन (परिभाषित) करने के लिए नया शब्द निकालना पड़ेगा।”
Photo courtesy: ANIगांधी ने पीएम पर मनमाने फैसले करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ”वो (पीएम मोदी) न अपने मंत्रियों से पूछते हैं, जो मन में आता है कर देते हैं।”
राहुल ने कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, ”पीएम बुलेट ट्रेंस पर भाषण देते हैं, वह रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस और सेफ्टी को लेकर बात क्यों नहीं करते।” इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली के एक एटीएम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानी जानी।